ऐशवर्या से तलाक के फैसले पर अडिग हैं तेजप्रताप, कहा- अब पिता का भी मिल रहा साथ
पिता मेरे साथ हैं, तलाक लेने का फैसला अब भगवान भी नहीं बदल सकते: तेज प्रताप
ऐशवर्या से तलाक के फैसले पर अडिग हैं तेजप्रताप, कहा- अब पिता का भी मिल रहा साथ
सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर उन खबरों का खंडन किया है जिनमें पत्नी से तलाक की अर्जी वापस लेने की बात कही जा रही है. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए साफ किया कि वो तलाक के अपने फैसले पर अडिग हैं. 8 जनवरी को अगली सुनवाई में वे हर हाल में हाजिर होंगे. उन्होंने दावा किया कि पिता लालू प्रसाद उनके साथ हैं और वे तलाक लेकर ही रहेंगे.
तेजप्रताप ने कहा कि जान बूझकर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. अब भगवान भी हमारा फैसला नहीं बदल सकेंगे. पिता लालू यादव का हमें साथ मिल रहा है. गौरतलब है कि कुछ न्यूज चैनल्स और डॉट.कॉम ने तेजप्रताप द्वारा तलाक की अर्जी वापस लिए जाने की खबर चलाई थी. हालांकि सिटी पोस्ट लाइव ने अपनी विश्वसनीयता को बरकरार रखते हुए सीधे तेजप्रताप से बात की और सही खबर को सामने लाया. तेजप्रताप ने कहा कि ये उनके दुश्मनों की चाल है जो उनके बारे में गलत खबरें चला रहे हैं.
तेजप्रताप ने साफ किया कि बीते दिनों वे रांची गए थे जहां पिता ने उन्हें बताया कि किस तरह की पॉलिटिक्स करनी है. बता दें कि परिवारवालों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी तेजप्रताप अपने फैसले पर अड़े हैं. बीते 29 नवंबर को कोर्ट की सुनवाई में ना सिर्फ वे शामिल हुए बल्कि डंके की चोट पर लड़ाई का ऐलान भी कर दिया था. जाहिर है तेजप्रताप अपनी बीवी ऐश्वर्या के साथ किसी कीमत पर रहने को तैयार नहीं. तेजप्रताप ने बीते 3 नवंबर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी जिसकी सुनवाई 29 नवंबर को हुई थी. कोर्ट ने तेजप्रताप की अर्जी पर ऐश्वर्या को नोटिस जारी करते हुए अगले 8 जनवरी को अगली सुनवाई मुकर्रर की है.
अब तो लालू यादव उन्हें पार्टी को यूथ से जोड़ने की अहम् जिम्मेवारी दे दी है.तेजप्रताप यादव अब अपने पारिवारिक विवाद के पचड़े सेबाहर निकल कर अपना पूरा ध्यान पॉलिटिक्स पर लगा रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि उनका पूरा ध्यान लोक सभा और विधान सभा चुनाव को लेकर बनाई जानेवाली रणनीति पर है.
Comments are closed.