City Post Live
NEWS 24x7

तेज प्रताप ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से दिया इस्तीफा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेज प्रताप ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से दिया इस्तीफा

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ राजद और कांग्रेस में रार चल रही थी. लेकिन किसी को पता नहीं था कि एक और रार राजद के भीतर भी चल रही है. अभी तक की जो सबसे बड़ी खबर आई है वो है राजद खेमे से. तेज प्रताप यादव ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर अपने दुःख का इजहार भी किया है. तेज प्रताप ने लिखा कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।

बता दें इस ट्वीट का अर्थ बहुत बड़ा है. इस ट्वीट के जरिए तेज प्रताप अपने पिता के साथ साथ तेजस्वी और अपनी मां को ये बताना चाहते हैं कि वे अब वे नादान नहीं हैं. इतना ही नहीं पार्टी के भीतर जो लोग तेज प्रताप को पसंद नहीं करते या तेज प्रताप को खटकते हैं उन्हें भी तेज प्रताप ने धमकी दी है कि मुझे जो लोग बेबकुफ़ समझते हैं वे सबसे बड़े मुर्ख हैं. कौन पार्टी के भीतर क्या कर रहा है, कितने पानी में हैं उन सभी की खबर मुझे है. मतलब ऐसा न समझें की मुझे कुछ पता नहीं है.

दरअसल ये इस्तीफे का पूरा मसला शुरू होता है तेज प्रताप द्वारा दो सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारने के ऐलान के बाद. तेज प्रताप ने आज जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर सीट से अंगेश सिंह के उम्मीदवारी की भी घोषणा की.  लेकिन शायद ये बात तेज प्रताप के पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को को पसंद नहीं आई. जिसके बाद गुरुवार शाम उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक से इस्तीफा दे दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.