कन्हैया के पक्ष में आये तेजस्वी, कहा-“जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसपर मुकदमा होता है”
सिटी पोस्ट लाइव – मकर संक्रांति पर बिहार में दही-चूड़ा का सियासी भोज जमकर चल रहा है. मंगलवार को कांग्रेस ने सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं को भोज दिया. भोज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, वीआइपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी समेत अन्य नेता पहुंचे थे. इस दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर चार्जशीट को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि -“जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसपर मुकदमा होता है.”
तेजस्वी यादव कांग्रेस के चूड़ा-दही कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि -“जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसपर मुकदमा होता है. हमारे फील्ड के लोगों के साथ ऐसा ही हो रहा है.” बता दें कन्हैया कुमार पर लगभग 3 साल पहले जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लगाए जाने का आरोप लगा था. JNU में हुई नारेबाजी के मामले में अब जांच पूरी हो चुकी है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार सहित 10 लोगों पर चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसी मामले पर बात करते हुए तेजस्वी ने कन्हैया कुमार का सपोर्ट किया है. वहीं कन्हैया कुमार ने इस फैसले को चुनावी स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि चार्जशीट ही नहीं बल्कि स्पीडी ट्रायल के तहत इस मामले को न्यायालय में चलाया जाए.
वही तेजस्वी ने यूपी में नए गठबंधन में कांग्रेस को अकेला छोड़ दिए जाने पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि -“हम चाहते हैं देश भर में महागठबंधन हो. हम (राजद) सबसे छोटे हैं, किसी पर दबाव बनाने नहीं गए. यूपी में बड़ी पार्टी सपा है. उन्होंने आगे कहा, ‘वहां उन्होनें अपने हिसाब से गठबंधन बनाया बिहार में हमारा अलग गठबंधन है, हमारा मकसद देश बचाना है”.
यहाँ भी पढ़ें – चिराग महागठबंधन को नसीहत देने की कोशिश न करें,पहले अपनी पार्टी को सम्भालें-तेजस्वी यादव
Comments are closed.