तेजप्रताप का हो गया नया एड्रेस 2 स्टैंड रोड, नया बंगला हो गया है अलॉट
सिटी पोस्ट लाइव : लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को आखिरकार सरकारी आवास आवंटित कर दिया गया है. तेजप्रताप यादव को 2 स्टैंड रोड में बंगला आवंटित किया गया है. गौरतलब है कि पहले उन्हें दारोगा राय पथ में बंगला अवांटित था जो उन्हें पसंद नहीं था. अब उन्हें एक सुंदर बंगला अवांटित हो चूका है. यानी तेजप्रताप यादव का नया बंगला रांची आने के बाद तैयार मिलेगा. गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही अपने पुराने आवास से दूरी बना चुके थे. वे पटना आने के बाद भी वे लालू आवास से दूरी बनाए हुए थे. तेजप्रताप खुद के लिए अलग सरकारी बंगलाचाहते थे. वो चाहते थे की वो सरकारी बंगला राबड़ी आवास से दूर हो.
सरकारी बंगले के लिए तेजप्रताप ने सीएम नीतीश को भी फोन किया था पर उनकी बात सीएम से नहीं हो सकी थी. जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया के सामने आ कर कहा था कि वे एक विधायक है इस नाते एक सरकारी आवास होना चाहिए. लेकिन उन्हें आवास नहीं दिया जा रहा है. आवास के लिए उन्होंने भवन निर्माण मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से भी बात की थी.फिर क्या था दुसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें खुद फोन किया और उनकी शिकायत दूर करने का आश्वासन दे दिया. एक दिन के अंदर उन्हें बंगला दे भी दिया गया.
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव अपने पिता से मिलने रांची गए हुए हैं. पिता उनकी राजनीतिक सक्रियता से बहुत खुश हैं. उन्हें पार्टी के यूथ विंग की कमान सौंप दी है. अब तेजप्रताप यादव प्रशांत किशोर की तरह RJD को यूथ से जोड़ने का अभियान चलायेगें. तेजप्रताप यादव ने आवास अवांटित किये जाने पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि हर रोज उनसे मिलने सैकड़ों कार्यकर्त्ता नेता आते रहते हैं, ऐसे में उनके लिए एक अलग बंगला जरुरी हो गया था.
Comments are closed.