तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट पर जेडीयू का तंज, कहा- विभाजित हो चुका है लालू यादव का परिवार
असंतोष की चिंगारी अब भड़क चुकी है और पार्टी के छोटे-बड़े नेता इसे बढ़ा रहे हैं
सिटी पोस्ट लाईव : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के राजनीति छोड़ने के संकेत वाले फेसबुक पोस्ट पर जेडीयू ने निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ये वंशवाद की राजनीति का साइड इफ़ेक्ट है. लालू यादव का परिवार विभाजित हो चुका है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव को लालू यादव बनने में जो संघर्ष लगा, उनके दोनों बेटों को कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा. दोनों ही बेटों में कोई योग्यता नहीं है. असंतोष की चिंगारी अब भड़क चुकी है और पार्टी के छोटे-बड़े नेता इसे बढ़ा रहे हैं.
राजीव रंजन ने कहा कि ये दोनों सिर्फ़ लालू परिवार में पैदा हुए हैं उसके अलावा इनकी कोई योग्यता नहीं है. पार्टी में कई बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी बनाया गया तो तेज़ प्रताप का असंतोष नाजायज़ नहीं है. उन्होंने कहा कि ये असंतोष अभी और बढ़ेगा. दोनों भाइयों की बॉडी लैंग्वेज से समझ आता है कि तेज़ प्रताप को हमेशा ये लगता है कि बड़ा भाई होने की वजह से जो लाभ उन्हें होना चाहिए था वो नहीं हुआ.
तेज प्रताप ने लिखा, ”मैंने भी अपने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि मैं भी अपने मम्मी-पापा को बहुत बार बता चूका हूं कि “ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू” और “सुबोध राय” मेरे बारे में गलत-गलत अफवाहें फैलाकर मुझे बदनाम कर मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं किंतु मेरी मम्मी मेरी एक नहीं सुनती है और उल्टा मुझे ही डांट सुनना पड़ता है जिसके कारण मैं बहुत-ही प्रेशर में रहता हूं. अब आप ही बताएं कि क्या इतना “प्रेशर में राजनीति हो सकती है क्या?” मुझे “ पगला और जोरू का गुलाम न जाने क्या क्या कहा जा रहा है. गौरतलब है कि तेजप्रताप अपने फेसबुक इस तरह के लिखे पोस्ट में राजनीति से सन्यास लेने का एलान कर सियासी हलके में सनसनी फैला दी थी. हालांकि कुछ घंटे बाद ही तेजप्रताप ने उस पोस्ट को डिलीट कर अपना फेसबुक अकाउंट हैक कर अफवाह फैलाए जाने का आरोप बीजेपी पर लगा दिया था .
Comments are closed.