City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप -तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दी बधाई, बीजेपी को जमकर कोसा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

तेजप्रताप -तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दी बधाई, बीजेपी को जमकर कोसा

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिली सफलता पर बधाई दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पांच राज्यों में हुई विपक्ष की जीत को जनता की जीत बताया. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर इस जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया-‘ देश के तीन राज्यों में गैर लोकतांत्रिक शासन के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस को हार्दिक बधाई. इसके कमेंट के साथ ट्विटर पर तेजप्रताप यादव ने अपना फोटो भी अटैच किया है’.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस को जीत के लिए बधाई देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने खबरिया चैनलों से बातचीत में कहा कि अब देश की जनता जुमलेबाज को पहचान गई है. अब बीजेपी के दिन लद गए हैं. मोदी सरकार हर मोर्चे पर बिफल रही है. किसानों-बेरोजगारों सबको छाला है. उसका जबाब जनता ने चुनाव में दे दिया है. तेजस्वी यादव ने  ट्वीट किया-‘ यह जनता की जनता के सहयोग से जनता के लिए जीत है. देश की भावनाओं को अपने वोट के ज़रिए सम्मान देने के लिए मप्र, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की जनता को हार्दिक बधाई. कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी पार्टियों के सभी विजयी साथियों को अनंत बधाई. तानाशाही, अहंकार और ज़ोर-ज़ुल्म के ख़िलाफ हमारा संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा. जय हिंद’.

गौरतलब है कि देश के हिंदी पट्टी क्षेत्र में राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. भाजपा की सत्ता इन तीनों राज्यों से लगभग जा रही है. वहीं तेलंगना व मिजोरम में भी भाजपा का प्रदर्शन काफी फीका रहा. इससे कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जश्न मना रहे हैं. लेकिन इसे लेकर बीमार लालू यादव भी काफी गदगद हैं. उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर के माध्यम से व्यक्त की है.रांची के रिम्स में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हिंदी पट्टी राज्यों में भाजपा की हार पर लालू यादव ने खुशी जताया है. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुमलेबाजी पर कटाक्ष किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.