किशनगंज की सभा में तेजस्वी का तगड़ा अटैक-‘कन्फयूजन पैदा कर रहे हैं ओवैसी
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीमांचल की यात्रा पर हैं। एनआरसी को लेकर तेजस्वी विधानसभा में कह चुके हैं कि चाहे जान चली जाए लेकिन एनआरसी लागू नहीं होनें देंगे। तेजस्वी ने किशनंगंज की सभा में भी यह बात दुहरायी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होगा। तेजस्वी ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ एआईएमआईएम चीफ असद्दुन ओवैसी पर भी तगड़ा अटैक किया। आरजेडी नेता ने कहा कि किसी भी कीमत पर बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे चाहे कितना भी खून देना पड़े. हम इसके लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि देश में भाई को भाई से लड़ाने का प्रयास किया जाएगा तो लालू यादव और आरजेडी चुप नहीं बैठेगी. इस दौरान तेजस्वी ने एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी इशारों-इशारों में हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों के नेता बाहर से आकर यहां कन्फ्यूजन पैदा कर रहे है, वो अपने राज्य तेलंगाना में क्यों नहीं मुख्यमंत्री को कहते कि हम एनपीआर लागू नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि जो भी नेता बीजेपी के खिलाफ बोलता है उन पर ईडी और सीबीआई केस दर्ज करती है. लेकिन एक नेता यहां आकर बीजेपी के खिलाफ आग उगलते हैं पर उन पर बीजेपी मुकदमा नहीं करती हैं, क्योंकि ये सब उनके इशारों पर काम करते हैं.
Comments are closed.