सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बिहार सरकार पर ताबड़तोड़ हमला जारी है। इस बार उन्होनें भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा है। उन्होनें सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा है कि वे वेश बदल कर उनके साथ किसी थाना या फिर ब्लॉक का निरीक्षण करें, सब पता चल जाएगा।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है की मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को चुनौती देता हूं कि वो बिहार के किसी एक ऐसे थाने या फिर ब्लॉक का नाम बता दे जहां बिना सुशासनी चढ़ावे के आम जनता का काम होता हो. तेजस्वी ने लिखा है कि अगर सीएम को कोई शक हो तो वो वेश बदलकर मेरे साथ चलें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।बोलिए क्या स्वीकार है?
इसस पहले शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने इशारों में लालू परिवार पर निशाना साधा।नगर विकास एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन,लोकार्पण, कार्यारम्भ और शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होनें कहा कि तालाब के अतिक्रमण मुक्त कराने में जो भी परिवार का बसेरा उजड जा रहा है उसे दूसरे जगहों पर बसाया जा रहा। इस पर कुछ लोग बयानबाजी करते हैं। सीएम ने पूछा कि क्या पर्यावरण पर काम नहीं करें,तालाब को अतिक्रमण मुक्त नहीं करायें?
उन्होंने लालू परिवार पर सीधा अटैक करते हुए कहा कि आज बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, पहले क्यों नहीं करवाते थे वृक्षारोपण? क्या पहले आकलन किया था कि बिहार में हरित आवरण कितना है? करने से तो कोई मतलब रहा नहीं सिर्फ बोलना है।लेकिन बोलने से कुछ नहीं होता…..हम काम करते हैं बोलते नहीं और प्रचार नहीं करते।मुख्यमंत्री इतने भर से नहीं रुके, आगे कहा कि इक्का-दुक्का लोग बोलते हैं बोलते रहे….कोई फर्क नहीं पड़ता,हम सबके हित में काम करते हैं।
नीतीश कुमार के पलटवार के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उम्र का असर और हार का डर साफ झलक रहा है। पर्यावरणविद बनने से पहले ये बताये उन्होंने 24500करोड़ की जल-जीवन-हरियाली सह लूट योजना 15वर्ष पहले शुरू क्यों नहीं की? 15 वर्ष में आपकी मेहनत से गंदगी के मामले में बिहार के 6 शहर देश के टॉप-10 में है।दरअसल तेजस्वी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब सरकार और नीतीश कुमार करप्शन से कोई समझौता न होने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी यादव बिहार की नीतीश कुमार सरकार को इन दिनों लगातार रोजगार से लेकर अपराध तक के मुद्दे पर भी घेर रहे हैं।
Comments are closed.