तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने अपनी बहनों से बंधवाई राखी, पैर छुकर लिया आशीर्वाद
सिटी पोस्ट लाइव : रक्षाबंधन का त्यौहार आज पुरे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. भाई-बहन के प्रेम का यह त्यौहार दुनिया भर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम को समर्पित होता है. वहीँ इस मौके पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने आज अपनी बहनों से पटना स्थित अपने आवास पर राखी बंधवाईं.
तेजस्वी यादव ने राखी बंधवाते हुई तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि -“भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आओ, इस रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर हम सभी संकल्प लें कि सभी लड़कियों को अपनी बहनों जैसी इज्जत देंगे एवं यथासंभव उनकी सुरक्षा और सम्मान करेंगे.” वहीँ इस मौके पर तेजस्वी यादव अपनी दोनों बहने मीसा भारती और अनुष्का राव से आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं. बता दें रक्षाबंधन के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहनों के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों की यात्रा निःशुल्क कर दिया है. बहनें सरकारी बसों से कहीं भी भाई को रक्षा सूत्र बांधने जा सकती हैं. वहीँ दिल्ली में भी मेट्रो से बहनें बिना टिकेट के यात्रा कसर सकती हैं.
भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आओ, इस रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर हम सभी संकल्प लें कि सभी लड़कियों को अपनी बहनों जैसी इज्जत देंगे एवं यथासंभव उनकी सुरक्षा और सम्मान करेंगे।
#HappyRakshaBandhan pic.twitter.com/Ge4W3ZQVth— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 26, 2018
यह भी पढ़ें – भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल खाली करने के आदेश पर तीन छात्रों ने की आत्महत्या की कोशिश
Comments are closed.