तेजस्वी यादव कल से ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ का दूसरा चरण छपरा से करेंगे शुरू
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल से “संविधान बचाओ न्याय यात्रा” के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी यादव इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत छपरा से करेंगे. यात्रा के दूसरे चरण के दौरान तेजस्वी यादव छपरा, सीवान, गोपालगंज और बेतिया जाएंगे. बता दें तेजस्वी यादव ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ पहले भी कर चुके हैं. लेकिन वह एक बार फिर इस यात्रा के द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी की है.
संविधान बचाओ न्याय यात्रा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए राजद की ओर से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. न्याय यात्रा के माध्यम से तेजस्वी नीतीश कुमार और बिहार की सरकार को आड़े हाथ लेने का काम करेंगे. बता दें कि तेजस्वी ने इससे पहले इसी साल फरवरी में संविधान बचाओ न्याय यात्रा की शुरूआत की थी जिसका दूसरा चरण कल से शुरू होगा. यात्रा के दूसरे चरण के दौरान तेजस्वी यादव छपरा, सीवान, गोपालगंज और बेतिया जाएंगे. संविधान बचाओ न्याय यात्रा के माध्यम से तेजस्वी बिहार सरकार की पोल खोलेंगे और अपने पिता लालू यादव के साथ हो रहे अन्याय की हकीकत जनता के सामने रखेंगे. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी बिहार में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर भी सरकार और नीतीश कुमार पर निशान साधेंगे.
राजद पार्टी की यह यात्रा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था और सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ है. पार्टी ने बताया कि – “यात्रा के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा. जनता की समस्याओं के लिए राजद संविधान बचाओ न्याय यात्रा निकाल रही है. तेजस्वी इस यात्रा के दौरान 21 अक्टूबर को छपरा, 22 अक्टूबर को सीवान, 23 अक्टूबर को गोपालगंज और 24 अक्टूबर को बेतिया जाएंगे.बता दें कि तेजस्वी यादव ने इससे पहले फरवरी 2018 में ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ कटिहार में शुरू किया था. इसके लिए वह समस्तीपुर और मधुबनी भी गए थे.
Comments are closed.