तेजस्वी-जगदानंद की नयी टीम का एलान, किसकों मिली कमान? पटना पर सस्पेंस बरकरार
सिटी पोस्ट लाइवः 48 घंटे की देर से हीं सही लेकिन आरजेडी के जिलाध्यक्षों के नाम का एलान हो गया है। पार्टी ने अपने 50 जिला अध्यक्षों के नाम का एलान किया है साथ हीं पार्टी के प्रधान महासचिवों के नाम का एलान भी हो गया है। दिलचस्प यह है कि पटना पर सस्पेंस खत्म नहीं हुआ है। यानि पटना का जिलाध्यक्ष कौन होगा यह तस्वीर अभी साफ नहीं हो पायी है। प्रदेश कार्यालय में जिलाध्यक्षों की सूची पर तेजस्वी यादव की मुहर के बाद ऐलान किया गया है. इसके पहले जगदानंद सिंह ने घोषणा की थी ये सूची 5 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. लेकिन ऐसा हो न सका था.
आरजेडी की इस नई टीम में 50 जिलाध्यक्षों को मनोनीत किया गया है, जिनमें 38 जिलों के जिलाध्यक्ष के साथ 9 महानगर और 3 नए क्षेत्रों के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. जिसमें पटना को लेकर अभी ऐलान होना बाकी है. 2020 के विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने इस बार जो प्रयोग किए हैं, इसे लेकर पार्टी के भीतर और बाहर बहुत रिएक्शन है. इन जिलाध्यक्षों में सबसे ज्यादा संख्या यादवों और मुसलमान की है.
Comments are closed.