नीतीश के मंत्री को आरजेडी का जवाब-‘लाॅकडाउन में फंसे हुए हैं तेजस्वी, मंत्री जी को ज्ञान नहीं है’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार आज एक वीडियो जारी कर तेजस्वी यादव से आग्रह किया है कि वे कोरोना को लेकर सरकार के अभियान में यह सहयोग करें और पूछे जाने पर जानकारी दें कि उन्होंने हाल में कोई विदेश यात्रा की है या नहीं। मंत्री नीरज कुमार के इस बयान पर आरजेडी भड़क गयी है।
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने कहा कि-‘तेजस्वी यादव लाॅकडाउन में फंसे हुए हैं और आरजेडी कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए जुटी हुई है। नीरज कुमार को ज्ञान नहीं है। सिटी पोस्ट से फोन पर बातचीत करते हुए भाई विरेन्द्र ने कहा कि-‘नीरज कुमार को ज्ञान की कमी है। आरजेडी के सभी विधायक और कार्यकर्ता इसी बिहार के रहने वाले हैं। न तो आरजेडी के कार्यकर्ता के यहां कोई गया है और न हीं विधायकों के यहां कोई कोरोना के सर्वे के लिए गया है।
यह सरकार हवा-हवाई फायरिंग करती है। न तो कोरोना से बचाव का कोई उपाय कर पा रही है और नहीं बाहर फंसे लोगों को वापस लाने का इंतजाम कर पा रही है। लाॅकडाउन में फंसे बिहार के लोगों को बिहार सरकार राशन नहीं दे पा रही है। तेजस्वी यादव लाॅकडाउन में फंसे हुए हैं और उनके निर्देश पर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए जुटे हुए हैं।
Comments are closed.