सिटी पोस्ट लाइव: बिहार का बजट सत्र शुरू हो चूका है. वहीं विपक्ष लगातार अपने सवालों से सत्ता पक्ष को घेर रही है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बजट को लेकर जबरदस्त आक्रामक हैं. सत्र के पहले दिन से ही वे पूरे फॉर्म में दिख रहे हैं. वे सरकार को केवल विधानसभा में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिये भी सरकार को अपने निशाने पर ले रही है.
इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि, “नीतीश सरकार के पास युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का ना कोई रोडमैप है, ना ही विज़न। बजट में IT, फूड प्रोसेसिंग का उल्लेख तक नहीं! हवा हवाई पेपरबाजी और जुमलेबाजी पर चल रही बिहार सरकार बस सब्ज़बाग दिखाना जानती है पर उसे अमलीजामा पहनाने की ना उनके पास योग्यता है और ना ही इच्छाशक्ति!”
नीतीश सरकार के पास युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का ना कोई रोडमैप है, ना ही विज़न। बजट में IT, फूड प्रोसेसिंग का उल्लेख तक नहीं!
हवा हवाई पेपरबाजी और जुमलेबाजी पर चल रही बिहार सरकार बस सब्ज़बाग दिखाना जानती है पर उसे अमलीजामा पहनाने की ना उनके पास योग्यता है और ना ही इच्छाशक्ति! pic.twitter.com/H6cGei2AxL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 25, 2021
बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गुस्से में हैं. वहीं जब से पेपर लीक की खबर सामने आई है तब तेजस्वी यादव ने सरकार को अपने घेरे में लिया हुआ है. वहीं इस ट्वीट के जरिये उन्होंने युवाओं को अब तक रोजगार उपलब्ध ना करवाने को लेकर भी तंज कसा. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था से लेकर विधि व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट बताया है.
Comments are closed.