City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली में पैदल मार्च पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, केन्द्र सरकार की ईट से ईट बजा देने की अपील

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दिल्ली में पैदल मार्च पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, केन्द्र सरकार की ईट से ईट बजा देने की अपील

सिटी पोस्ट लाइवः ट्वीटर को राजनीतिक हमलों का हथियार बनाने वाले तेजस्वी यादव ने अब अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले का नया हथियार तलाश कर लिया है या यूं कहें कि नया तरीका इर्जाद कर लिया है। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के नाम खुला पत्र लिखा है। पत्र में तेजस्वी यादव ने देश भर में सामाजिक न्याय को कुचलने का आरोप पीएम मोदी पर लगाया है। साथ हीं पत्र के साथ अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कल दिल्ली के पैदल मार्च कार्यक्रम की जानकारी भी दी है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि-‘ सभी साथियों से अपील है कि मनुवादी नागपुरी सरकार द्वारा बहुजनों का गला काटकर विश्वविद्यालयों में साजिशन 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के विरोध में कल 31 जनवरी को मंडी हाउस से संसद मार्ग तक विशाल पैदल मार्च में शामिल होकर इनकी ईट से ईट बजायें।’

प्रधानमंत्री को लिखे अपने अपने खुले खत में तेजस्वी यादव ने लिखा है-‘ प्रधानमंत्री जी, आपकी रहनुमाई में देश भर में सामाजिक न्याय को कुचला जा रहा है, संविधान प्रदत आरक्षण की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पहले जहां यूनिवर्सिटी को यूनिट मानकर 200 प्वाइंटस रोस्टर के जरिए बहाली होती थी, वही अब 13 प्वाइंट के विभागवार रोस्टर की साजिश अपनायी गयी है। आम बहुजन जनता अपने खिलाफ इस षड़यंत्र को सरल शब्दों में समझे कि उनके बाल-बच्चे अब प्रोफेसर साहब न हीं बन पाएंगे। तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में और भी कई गंभीर आरोप केन्द्र सरकार पर लगाये हैं। एक तरह से तेजस्वी यादव ने अपने खुले पत्र के जरिए पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। पैदल मार्च के जरिए कोशिश यह भी बताने की है कि अटैक अब दिल्ली से भी होगा, यानि राजद और तेजस्वी यादव ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर आक्रमण और तेज कर दिया है। राजद-बीजेपी की लड़ाई अब बिहार का दायरा लांघ गयी है, दिल्ली में तेजस्वी यादव अपने पैदल मार्च के जरिए केन्द्र सरकार को घेरेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.