City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव और सरकार, कौन कर पायेगा किसकी घेराबंदी, जानिए

तेजस्वी यादव ने आज सुबह सुबह ट्वीट कर नीतीश पर किया हमला- निर्दयी और निक्कमी है सरकार.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार  की राजनीति बहुते गरमा गई है. रोज नए नए मुद्दे सामने आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार को  घेरने में जुटे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने इस बार चमकी बुखार पर सीएम नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चमकी बुखार पर नीतीश सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने लीड लेते हुए बिहार सरकार पर हमला किया है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट भोरे भोरे ट्वीट किया है कि ‘विगत वर्ष चमकी बुखार और लापरवाही से सैंकड़ो बच्चों की मौत हुई थी.तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि इस वर्ष भी मौत की संख्या दहाई के अंको में पहुँच चुकी है. हमारी ससमय सलाह,आग्रह व चेतावनी के बावजूद निर्दयी-निक्कमी नीतीश सरकार अभी भी सोई हुई है।वो शायद मौत के सैकड़ा का इंतज़ार कर रहे है.

गौरतलब है कि चुनावी साल में तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार को घेरने में लगे हैं. तेजस्वी यादव कोरोना को लेकर भी बिहार सरकार की नाकामियों के बारे में आवाज उठाते रहे हैं.लेकिन तेजस्वी यादव की अचानक चुनाव केसमय सक्रियता को लेकर सत्ता पक्ष भी सवाल उठा रहा है.सत्ता पक्ष का कहना है कि बिहार में जब जब आपदा आई तेजस्वी यादव राज्य से गायब हो गए.लॉक डाउन में दो महीने तक दिल्ली में रहे. लेकिन दिल्ली में फंसे प्रावासी मजदूरों के बीच जाना भी मुनासिब नहीं समझा.अब जब चुनाव सामने है, उनकी नींद खुली है.

इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि तेजस्वी यादव को नीतीश सरकार की घेराबंदी का कई मौकामिला है.पिछले साल पटना में जल जमाव, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत और फिर कोरोना का संकट.तेजस्वी यादव ईन सभी मौकों पर जनता के बीच रहकर उनके मुद्दों को उठाकर अपनी एक अलग छवि बना सकते थे. RJD के नेता शिवानन्द तिवारी भी मानते हैं कि तेजस्वी यादव और पार्टी दोनों से भूल हुई है. तेजस्वी यादव दिल्ली में रहे लॉक डाउन के दौरान लेकिन प्रवासी मजदूरों के बीच नहिंगाये.पटना में रहे जगदानंद सिंह लेकिन पार्टी दफ्तर तक नहीं गए लॉक डाउन में.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.