धारा 370 पर तेजस्वी का ट्विट, लोगों को हैं जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व सीएम के बारे में जानने का हक
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के मामले पर अबतक चुप्पी साधे रखनेवाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि देश के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.
लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद सक्रीय राजनीति से दूर रहे तेजस्वी यादव 16 अगस्त को पटना लौटने वाले हैं. इतने दिनों तक उनके गायब होने से पार्टी में भी हलचल मची हुई है.आज तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए हैं.तेजस्वी ने लिखा है-“ सच्चे लोकतंत्र का जश्न हम तब मनाते हैं जब बिना किसी कारण के लोगों को अपने ही सरकार के द्वारा बंद नहीं किया गया हो.” गौरतलब है कि तेजस्वी का इशारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी की ओर है.
मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था. राज्य में हालात न बिगड़े इसको लेकर जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री को हिरासत में ले लिया गया है.
Comments are closed.