गिरिराज सिंह पर तेजस्वी का हमला, कहा- सबका सब्र ठीक है इसलिए आप जैसों का सब्र टूट रहा
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव आने वाला है तो राम नाम का गुणगान पक्ष-विपक्ष के नेता चाहे अनचाहे करेंगे ही. एक पक्ष अयोध्या में राम मंदिर बनाओ तो दूसरा पक्ष राम मंदिर बनाकर दिखाओ की राजनीति करने में जुटे हैं. इसी क्रम में शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश के मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे अयोध्या, काशी और मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करें. अब देश के हिन्दुओं के सब्र की सीमा टूट रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो देश के 100 करोड़ हिन्दू जागरूक हो गए तो अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए किसी कोर्ट और सरकार की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जिसपर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. तेजस्वी ने गिरिराज सिंह को चुनौती देते हुए कहा है कि पहले अपना और अपने परिवार के सब्र का बांध हिंदुओं को तोड़कर दिखाइए. देखते हैं कैसा सैलाब आता है…तेजस्वी ने इसके आगे लिखा है कि 4-5 सालों में आपकी सरकार के कुकर्मों ने जनता को रूला-रूलाकर उनकी आखों का पानी भी सूखा दिया है. आप विकास और रोटी-रोजगार की बात कीजिए.
सबका सब्र ठीक है इसलिए आप जैसों का सब्र टूट रहा है।पहले अपना और अपने परिवार के सब्र का बाँध तो हिंदुओं को तोड़कर दिखाइए।देखते है कैसा सैलाब आता है?
4.5 साल में आपकी सरकार के कुकर्मों ने जनता को रुला-रुलाकर उनकी आँखों का पानी भी सुखा दिया है। विकास और रोटी-रोज़गार की बात किजीए। https://t.co/Ax65mcTEbQ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 2, 2018
Comments are closed.