City Post Live
NEWS 24x7

मांझी ने ला दिया तेजस्वी यादव को बैकफूट पर, गोपालगंज की जगह पहुंच गए नौबतपुर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :जीतनराम मांझी ने ला दिया तेजस्वी यादव को बैकफूट पर, गोपालगंज की जगह पहुंच गए नौबतपुर.अपने ऊपर जाति की राजनीति का आरोप लगाने के बाद आज तेजस्वी यादव  नौबतपुर में पहुँच गए. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में तीन दिन पूर्व सब्जी मंडी में चुंगी वसूली करने के दौरान अपराधियों के द्वारा गोली मार कर भोला पासवान की हत्या कर दी गईं थी. नगर कर्मी मृतक भोला पासवान के शोक संतप्त स्वजनों से मिलने शनिवार को प्रतिपक्ष के नेता अचानक तेजस्वी यादव नौबतपुर पहुंचे. वे मृतक के स्वजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधाते हुये हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

नौबतपुर में तेजस्वी यादव करीब आधा घंटा तक रुके.विदित हो कि बुधवार को सब्जी मंडी से वसूली करने के दौरान नगर कर्मी भोला पासवान की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद हत्या के बाद काफी हगांमा स्थानीय एवं परिजनों द्वारा किया गया था.गौरतलब है कि बिहार में हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं.गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड़ के कुछ हीं दिन पहले गया के सिंदूआरी में दबंगों ने चार लोगों की गोली मार दी थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई.इसके पहले भी पटना और उसके आसपास के जिलों में दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों की हत्याएं हुई.आरा में एक दलित बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी,जिसमें राजद विधायक का नाम आया था. लेकिन तेजस्वी यादव ने उसे मुद्दा न बनाकर गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले को अपना राजनीतिक एजेंडा बना लिया. नीतीश सरकार के खिलाफ राजद विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करने का आह्वान कर दिया.

गोपालगंज पर आक्रामक और बाकि घटनाओं पर चुप्पी को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल उठने लगे. सत्तापक्ष के साथ-साथ सहयोगी पार्टी भी तेजस्वी यादव को जाति की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगा कर सनसनी फैला दी.महागठबंधन की सहयोगी पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की गोपालगंज वाली राजनीति पर सीधे-सीधे सवाल खड़ा कर बैकफूट पर ला दिया.मांझी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि तेजस्वी यादव सेलेक्टेड राजनीति करते हैं.वे क्षेत्र के हिसाब से अपनी राजनीति चलाते हैं.उनका कहना था कि हर तबके के लोगों के साथ घटना हुई, केवल एक तबके के लिए आंदोलन सही नहीं है. तेजस्वी यादव को महागठबंधन के नेताओं से राय करके आंदोलन करना चाहिए था.साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केवल गोपालगंज की घटना पर आंदोलन क्यों? अन्य घटनाओं पर भी आंदोलन करना चाहिए था. तेजस्वी यादव को सिपहसलार सही राय नहीं दे रहे हैं. यह महागठबंधन को तोड़ने वाली राय आरजेडी को दी जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.