मंत्रियों के आवास में रहने वाले JDU के 9 नेताओं की सूची तेजस्वी ने कर दी है जारी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सरकारी बंगला खाली करवाए जाने का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है.तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए मंत्री कोटे के आवास में रहने वाले जेडीयू के 9 नेताओं की सूची जारी की है.इस सूची में लेशी सिंह, अशोक कुमार चौधरी, रणवीर नंदन, संजय सिंह, संजय सिंह उर्फ गांधी जी, संजय झा, नरेंद्र नारायण यादव, रंजू गीता और उमेश सिंह कुशवाहा के नाम शामिल हैं.इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार को एक साथ कई मामलों में कठघरे में खड़ा किया था. तेजस्वी ने कहा कि एक ओर बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं तो दूसरी ओर नीतीश कुमार अपने भतीजे से डरे हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी के कारण ही हम नेता प्रतिपक्ष बने हैं. यह पद संवैधानिक होता है. जबकि डिप्टी सीएम के पद की संविधान में कोई व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि ऐसे में ये दलील देना ठीक नहीं है कि डिप्टी सीएम के लिए बंगला खाली करवाया जा रहा है. बंगला विवाद का मामला न्यायपालिका में विचाराधीन है तो ऐसे में आज की कार्रवाई गलत है.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगले को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि तेजस्वी यादव इसको लेकर पहले ही एलपीए ले राखी थी जिसकी वजह से आवास खाली कराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को वापस लौटना पड़ा. आवास खाली कराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम एपीएल नोटिस गेट पर सटा हुआ देख बैरंग वापस लौट गई. बीच फिलहाल बंगला खाली करवाने का कार्य स्थगित कर दिया गया है. तेजस्वी के वकील की तरफ से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए एलपीए के आधार पर ये कार्रवाई टाली गई है. आपको बता दें कि भवन निर्माण विभाग के निर्देश पर पटना के डीएम ने बंगला खाली करवाने का आदेश दिया है.
Comments are closed.