City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव ने दे दी है साधू यादव को पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी, निशाने पर हैं रामचंद्र पासवान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी यादव ने दे दी है साधू यादव को पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी, निशाने पर हैं रामचंद्र पासवान

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल बिसात पर अपनी अपनी गोटी बिछाने लगे हैं. जेडीयू दलित और महादलित और अति-पिछड़ा को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटा है .वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दलितों को पार्टी से जोड़ने की मुहीम में जुट गए हैं.तेजस्वी यादव ने  हाल ही में अपनी पार्टी में शामिल हुए रामविलास के दामाद अनिल कुमार साधु को विशेष जिम्मेवारी सौंपी है. तेजस्वी यादव के निर्देश पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने अनिल कुमार साधु को आरजेडी संगठन के अनुसूचित-जनजाति सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

आरजेडी में मिली नई जिम्मेवारी पर अनिल कुमार साधु फुले नहीं समां रहे. उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से दलितों के लिए काम किया है. दलितों का उत्थान मेरी प्राथमिकता है. ऐसे में आरजेडी नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. गौरतलब है कि अनिल कुमार साधु एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान के दामाद हैं. अभी कुछ ही दिन पहले वो आरजेडी में शामिल हुए हैं. इससे पहले वो अपने ससुर रामविलास पासवान की पार्टी में थे. लेकिन वक्त के साथ अनिल कुमार साधु और रामविलास पासवान के रिश्तों में खटास आ गई. आलम ये हो गया है कि अनिल साधु ने सीधे—सीधे मोर्चा रामविलास पासवान के खिलाफ खोल दिया है. आरोप लगाया कि रामविलास पासवान कहने को तो दलितों के नेता हैं, पर उनकी कार्यशैली दलित विरोधी है.

गौरतल​ब है कि अनिल कुमार साधु की पत्नी व रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने अलग ही अपने पिता की टेंशन बढ़ा दी है. आशा पासवान ने पहले ही घोषा कर रखी है कि वे अपने पिता रामविलास पासवान के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती हैं. सूत्रों के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रामविलास पासवान के छोटे भाई सांसद रामचंद्र पासवान को भी अपनी पार्टी में आने का न्यौता दे चुके हैं. सूत्रों के अनुसार रामचंद्र पासवान अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी में बढती दखलंदाजी से नाराज हैं. उनकी इस नाराजगी का फायदा उठाते हुए लालू यादव उन्हें अपनी पार्टी से लोक सभा चुनाव लड़ने का ऑफर दे चुके हैं.

Read Also: बिहार के जिग्नेश बने श्याम रजक, बीजेपी और पासवान के खिलाफ खोला मोर्चा

Read Also: तेजस्वी क्यों करने लगे पासवान की तारीफ़ और कुशवाहा की चिंता, जानिये

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.