सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब चुनावी मोड़ में आ गए हैं. अपने पिता लालू यादव के जेल जाने के बाद पार्टी की बागडोर संभाल रहे तेजस्वी यादव जेपी को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेगें. तेजस्वी यादव 11 सितंबर को सोनपुर प्रखंड के बजरंग चौक से हजारों युवा छात्र के कार्यकर्ताओं के साथ जेपी के गांव शिताब दियरा के लिए पैदल मार्च करेगें.इस मार्च में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव दोनों भाई साथ रहेगें. उनका कहना है कि जेपी के नाम पर सब लोग राजनीति कर रहे हैं लेकिन जेपी का गावं वर्षों बाद भी विकास की बाट जोह रहा है. उनका गांव विकास से कोसों दूर है. साथ ही आज तक जेपी की कोई प्रतिमा भी उनके गांव में नहीं बनवाई गई है. तेजस्वी यादव जेपी को मुद्दा बनाकर अपने चुनावी अभियान का श्री गणेश करेगें.
शुक्रवार को आरजेडी के युवा छात्र अध्यक्ष आकाश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का प्लान है कि लोकमान्य जय प्रकाश नारायण के सिताब दियरा गांव में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देना और ज्वलंत मुद्दों को प्रदेश में भ्रमण कर जनता को सरकार की कमियां गिनाना. साथ ही जनता को यह भी बताना है कि नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और बीजेपी ने जेपी के नाम को किस तरह से भुनाया है.
तेजस्वी यादव आज दिल्ली में आयोजित ‘यूथ की आवाज’ समिट में होंगे शामिल
दरअसल, तेजस्वी यादव आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जोरदार वापसी को लेकर योजना बनाने में जुटे हैं. लालू यादव के जेल जाने के बाद पार्टी की कमान संभाल रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों आरजेडी के विस्तार के लिये दमखम लगाये हुये हैं. तेजस्वी यादव कभी बिहार के जिलों में घूम कर पार्टी के कार्यकर्ता और आम लोगो से मिल रहे हैं, तो कभी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को बुलाकर अपने आवास पर घंटो मीटिंग कर रहे हैं. तेजस्वी की यह रणनीति साल 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ साल 2020 के बिहार विधान सभा चुनाव में अपना दम दिखाने की है. गौरतलब है कि यह पहला मौका होगा जब आरजेडी वगैर लालू यादव के चुनाव मैदान में उतरेगा. इस चुनाव परिणाम से ही तेजस्वी का राजनीतिक भविष्य तय होना है.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पार्टी की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद युवा नेताओं को आगे बढ़ाया है. बिहार के साथ तेजस्वी यादव दिल्ली में भी युवाओं को पार्टी से जोड़ना चाहते हैं. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लगात इस मुहीम में जुटे हैं. दोनों भाइयों ने अपने सभी विंग को सक्रिय कर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक लड़ने के लिये दिशा-निर्देश दे रखा है.इसी सिलसिले में छात्र राजद जेपी के गांव तक पैदल मार्च करने वाली है.
Comments are closed.