मांझी के महागठबंधन छोड़ देने की खबर से बेपरवाह तेजस्वी यादव.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बिहार में महागठबंधन से अलग होने के एलान से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बेपरवाह हैं.कांग्रेस और आरएलएसपी के नेता मांझी की पीड़ा समझ रहे हैं और उनकी शिकायत दूर कर देने का भरोसा भी दिला रहे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने अपने जन्म दिन के दौरान ये साफ़ कर दिया कि वो मानकर चल रहे हैं कि मांझी महागठबंधन से बाहर हो चुके हैं.
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि जीतन राम मांझी ने महागठबंधन छोड़ देने का ऐलान कर दिया है तो तेजस्वी का जबाब था कि जिसे जहाँ जाना है, जा सकता है. मांझी जी महागठबंधन छोड़ चुके हैं. उन्होंने क्यों छोड़ा इसका जबाब वहीँ देगें. गौरतलब है कि आरजेडी के बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भी मांझी पर ज्यादा सीट के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा चुके हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह मांझी को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं. अखिलेश सिंह का दावा है कि मांझी को मना लिया जाएगा.
महागठबंधन और बाम दलों के साझा कार्यक्रम से मांझी ने दुरी बना ली थी. अब आगामी 13 नवंबर को महागठबंधन की संयुक्त बैठक होने वाली है. इस बैठक में मांझी शामिल होते हैं या नहीं, इसी से तस्वीर्साफ होगी. हालांकि कांग्रेस और आरएलएसपी के नेता उस बैठक में मांझी के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं.उनको विश्वास है कि इस बैठक में मांझी जरुर शामिल होगें.
महागठबंधन से अलग होने की मांझी की घोषणा के साथ ही बिहार में बीजेपी के कई नेताओं का उनसे मिलने-जुलने का सिलसिला बढ़ गया है. गुरुवार को बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने मांझी से मुलाकात की थी. इसके बाद शुक्रवार को बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान भी उनके मिलने पहुंचे. हालांकि इस दौरान दोनों के बीच क्या बातें हुईं इसको लेकर कुछ खुलासा नहीं हुआ है.लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके अनुसार बीजेपी मांझी को साथ लेकर चलाना चाहती है.
Comments are closed.