केंद्र से विशेष वित्तीय पैकेज की मांग करे बिहार सरकार: तेजस्वी यादव.
सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना संकट पर राजनीति शुरू हो गई है.बिहार सरकार पर लगातार हमला करनेवाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए बिहार को विशेष वित्तीय पैकेज देने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेष पैकेज के लिए नीतीश सरकार को केंद्र को राजी करना चाहिए.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को COVID-19 का मुकाबला करने में सक्रिय होना चाहिए, जबकि सरकार उम्मीद कर रही है कि यह अपने आप खत्म हो जाएगा. बिहार में कोरोना के टेस्ट कम हो रहे हैं. और राज्य में स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो चुका है.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का एक और पॉजिटिव के सामने आया है. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि 40 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.मंत्री ने कहा कि अब मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में भी आज से कोरोना की जांच शुरू हो गई है.मंत्री ने कहा कि अब अस्पताल मरीजों को पहुंचाने वाले एम्बुलेंस को सरकार की तरफ से 500 रुपये दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने अपने वर्तमान कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने का ऐलान कर चुके हैं.उन्होंने बिहार सरकार के सभी विधायकों का 15 फीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने बाकी बचे वर्तमान कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा करते हैं. कोरोना महामारी के संकट में सर्वप्रथम अपना एक माह का वेतन और विधायक निधि का 50 लाख रुपये देने की पहल एवं कोरोना पीड़ितों के आइसोलेशन वार्ड के लिए अपना सरकारी आवास देने का प्रस्ताव तेजस्वी यादव पहले ही कर चुके हैं.
Comments are closed.