City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी का नीतीश कु. पर तंज : चाचा… आपसे बिहार की जनता को है काफी उम्मीद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

’तेजस्वी का नीतीश कु. पर तंज : चाचा… आपसे बिहार की जनता को है काफी उम्मीद 

सिटी  पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष व उप पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार से चलने वाले विधानसभा सत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. रविवार को उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चाचा नीतीश आप बिहार में बढ़ते अपराध, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी दिलाने के मुद्दे, विशेष राज्य के दर्जे, बिहार में नये-नये घोटाले पर सदन में खुलकर जबाब देने का काम करेंगे. आप से बिहार की जनता को काफी उम्मीद है.

आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होनेवाला है. इसे लेकर जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक दुसरे की घेराबंदी की जमकर  तैयारी कर रखी है.विपक्ष  नीतीश सरकार को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा. इस छोटे सत्र के काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है. रविवार को तेजस्वी यादव पटना में मुराद शाह के मजार पर चादरपोशी करने गये थे. बिहार की सुख-समृद्धि के साथ ही परिवार की उन्नति के लिए दुआएं कीं. मजार पर चादरपोशी कर बाहर निकले तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को साजिश के तहत केंद्र सरकार फंसा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने हमारे पिता लालू जी के साथ अन्याय करने का काम किया है, हमारे पिता के खिलाफ साजिश रचने का काम किया है, आने वाले समय में उनलोगों का भांडा फूटेगा. साचिश रचने वालों को जरूर सजा मिलेगी.

गौरतलब है कि सोमवार से शुरू होनेवाले बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान  डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी जीएसटी से जुड़े विधेयक को पेश करेंगे. विधानसभा सत्र को लेकर विधान सभा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद का दी गई है. इसबार नए सिरे से सभी मीडियाकर्मियों के परिचय पत्र जारी किये गए हैं. पुराने परिचय पत्र रद्द कर दिए गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.