City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी का नीतीश कु. और BJP पर हमला, बोले- किसी भाजपाई ने अगर मां का दूध पिया है…

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी का नीतीश कु. और BJP पर हमला, बोले- किसी भाजपाई ने अगर मां का दूध पिया है…

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिक्ष बिहार विधान सभा तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है.  उन्होंने BJP नेताओं पर निशाना साधा है वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज किया है.तेजस्वी यादव ने पहले प्रेस विज्ञप्ति जारी किया फिर ट्वीट कर हमला किया. ट्विट और प्रेस रिलीज़ में भी तेजस्वी एक ही भाषा का इस्तेमाल किया. तेजस्वी ने अपने ट्वीट और प्रेस विज्ञप्ति में ‘माई का लाल’, ‘अपनी मां का दूध पिया है’, और ‘गद्दार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.

 तेजस्वी ने ट्वीट किया,” क्या BJP में ऐसा कोई माई का लाल है जो यह गारंटी दे सके कि 2019 में भाजपाई वोट लेकर चुनाव बाद नीतीश जी पलटी नहीं मारेंगे? अगर किसी भाजपाई ने अपनी मां का दूध पिया है तो आम अवाम को गारंटी दे कि चुनाव बाद नीतीश कुमार जनता के वोट के साथ धोखाधड़ी नहीं करेंगे? क्या BJP में ऐसा कोई माई का लाल है जो यह गारंटी दे सके कि 2019 में भाजपाई वोट लेकर चुनाव बाद नीतीश जी पलटी नहीं मारेंगे? अगर किसी भाजपाई ने अपनी माँ का दूध पिया है तो आम अवाम को गारंटी दे कि चुनाव बाद नीतीश कुमार जनता के वोट के साथ धोखाधड़ी नहीं करेंगे? चुनौती है, स्वीकार करो.

तेजस्वी यादव के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इससे भी तल्ख और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. और उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील मोदी का नाम का जिक्र करते हुए लिखा, क्या भाजपा में ऐसा कोई माई का लाल है जो यह गारंटी दे सके कि 2019 में भाजपाई वोट लेकर चुनाव बाद नीतीश कुमार पलटी नहीं मारेंगे? उन्होंने आगे लिखा,  अगर सुशील मोदी जैसे किसी भाजपाई ने अपनी मां का दूध पिया है तो बिहार की आम अवाम को गारंटी दे कि नीतीश कुमार जनता के साथ धोखाधड़ी नहीं करेंगे.  अगर नीतीश कुमार की भी मंशा ठीक है और जनता के वोट को गिरवी नहीं रखने का इरादा है तो शपथ पत्र लिखकर दे कि वो जनता के वोटों के साथ गद्दारी नहीं करेंगे अर्थात् पलटी नहीं मारेंगे.

तेजस्वी यादव ने अगले ट्वीट में लिखा,  2019 में नीतीश-मोदी किस मुंह से जनता का सामना करेंगे? 2014 में की गयी घोषणाओं और वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है. युवाओं, किसानों, गरीबों और जवानों को ठगने का काम किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तो पूरी राजनीति ही विश्वासघात और छल-कपट युक्त है.

तेजस्वी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में आगे लिखा,  मोदी और नीतीश कुमार को बिहार के विकास और जनकल्याण से ज़्यादा झूठ, फ़रेब, छल-कपट, पलटीबाज़ी, गप्पेबाज़ी और जुमलेबाज़ी पर ज्यादा यकीन है. इन्हीं प्रपंचों के सहारे वो जनता को ठगने का प्रयास करेंगे लेकिन इस बार बिहार की जागरूक जनता वोट की चोट से इनके झूठ और वादाखिलाफी का मुंहतोड़ जवाब देगी.चुनाव में आटे दाल का भाव पता चल जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.