तेजस्वी ने किया पीएम मोदी-सीएम नीतीश पर हमला, कहा- ‘हमारी रगों में लालू का खून, डरने वाले नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दौरान बीजेपी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब निशाना साध रहे हैं.एक बार फिर उन्होंने जमकर निशाना साधा है.. ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ के तहत के दूसरे चरण में बुधवार को बेतिया पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र और बिहार में आज महात्मा गांधी के हत्यारों के वंशज सत्ता पर काबिज हैं जो आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं.
शहर के महाराजा स्टेडियम में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग यह जानते थे कि लालू यादव के बाहर रहते वह आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकते. इसलिए साजिश के तहत लालू को जेल भिजवा दिया. इतना ही नहीं, लालू के परिवार के साथ-साथ उनके सगे-संबंधियों पर भी केस करवा दिया. आरजेडी नेता ने कहा, ‘लालू यादव शेर हैं और उनके रगों में भी लालू का ही खून है. हमलोग नहीं डरने वाले हैं.’
नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का काम लालू यादव ने किया था. लेकिन फिर भी नीतीश कुमार ने पलटी मार दी. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत होती है. आज वह जनता की अदालत में हैं और जनता को ही फैसला करना है कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले लालू यादव को इंसाफ कैसे इंसाफ दिलायेगी और बीजेपी और नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में कैसे उखाड़ फेकेगी.
गौरतलब है कि सीबीआई के अंदर चल रहे घमाशान को लेकर भी तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने ट्विट किया है कि कीड़ा मारने वाली दवाई में ही कीड़ा लग गया है.गौरतलब है कि सीबीआई के चीफ और स्पेशल डायरेक्टर के बीच घमशान जारी है. दोनों एक दूसरे पर रिश्वत लेने का आरोप लगाकर सीबीआई की मिटटी पलीद कर चुके हैं. अब सरकार ने दोनों को ही जबरिया छुट्टी पर भेंज दिया है.
Comments are closed.