तेजस्वी के ट्वीट से तिलमिला गई है कांग्रेस, दरकने की हद तक जा पहुंची है दोस्ती!
सिटी पोस्ट लाइव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार फसता पेच रोज में भूचाल को जन्म दे रहा है. सीटों की मगजमारी में उलझी महागठबंधन के सहयोगियों की यारी अब टूट की ओर बढ़ने लगी है. महागठबंधन के अंदर खाने से अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक तेजस्वी यादव ट्विटर बम फोड़ा है उसे कांग्रेस आलाकमान बहुत नाराज हैं और खबर है किस नाराजगी को दूर करने के लिए तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिल सकते हैं
. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कल अपने ट्वीट में राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर होने की बजाय अपने सहयोगियों पर ही निशाना साथ दिया था और उनको अहंकार त्यागने की नसीहत दे दी थी.उन्होंने साफ किया कि अगर कांग्रेस ने अपना अहंकार नहीं छोड़ा तो सहयोगी दल उसका साथ छोड़ सकते हैं. वहीं तेजस्वी के इस ट्वीट से कांग्रेस आलाकमान नाराज है और खबर है कि तेजस्वी आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 11 सीट से कम पर मानने को तैयार नहीं, जबकि आरजेडी उसे 8 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं दिख रही. उधर रालोसपा 5 सीटों पर अड़ी हुई, जबकि कांग्रेस कुशवाहा की पार्टी को 5 सीटें देने को तैयार नहीं. इन दोनों पार्टियों के बीच पूर्वी चंपारण को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस और रालोसपा दोनों पूर्वी चंपारण सीट पर अड़े हुए हैं.
Comments are closed.