City Post Live
NEWS 24x7

RJD की बैठक से नदारत रहे तेजस्वी, तेजप्रताप को रखा गया दूर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

RJD की बैठक से नदारत रहे तेजस्वी, तेजप्रताप को रखा गया दूर

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी पूरी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी पर निर्भर हो गई है. लालू यादव के दोनों बेटे लोक सभा चुनाव के बाद से ही सक्रीय राजनीति से गायब हैं. सदन से लेकर सड़क तक पार्टी का नेत्रित्व राबडी देबी ही करती नजर आ रही हैं. शुक्रवार को राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास, 10 सर्कुलर रोड परबुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक से भी तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव नदारत रहे. तेजस्वी आये नहीं और तेजप्रताप यादव को बुलाया नहीं गया. पटना में हुई इस बैठक की अध्यक्षता राबड़ी देवी ने की. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने दावा किया कि बैठक में कुल 67 विधायक मौजूद थे.

आरजेडी की बैठक खत्म होने के बाद तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि वह दिल्ली में थे. इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाए. तेजप्रताप ने खुलासा किया कि दोनों भाईयों में कोई विवाद नहीं है. दिल्ली में तेजस्वी यादव से आज हमारी मुलाकात हुई है. लालू के बड़े लाल तेजप्रताप ने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद हैं और आगे भी वहीं रहेंगे.

आरजेडी की बैठक में शामिल होने आए आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव कहां हैं, उन्हें पता नहीं लेकिन हमारे दल के सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव हैं. इसमें किसी को कोई संकोच नहीं. जब सीएम पद का शपथ ग्रहण होगा तब तेजस्वी यादव की खोज होगी और तेजस्वी यादव सामने आ जायेगें.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी की बैठक सदस्यता अभियान को लेकर है. पार्टी कैसे आगे बढ़े, इसको लेकर संघर्ष किया जाएगा. आज की बैठक में संघर्ष की तैयारी होगी. विरोधियों की बातों में कोई दम नहीं पार्टी हमारी एकजूट है. उन्होंने कहा कि यहाँ विधायकों की परेड नहीं हो रही है बल्कि पार्टी की आगामी रणनीति तय की जा रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल- वगैर सेनापति के कैसे बनेगी रणनीति?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.