तेजस्वी का नीतीश सरकार को अल्टीमेटम, 3 दिन में अपने आतंकी MLA को अरेस्ट वरना…
सिटी पोस्ट लाइव : RJD नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे निशाना साधा है. तेजस्वी ने इस हत्याकांड के आरोपी कुचायकोट के जेडीयू के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय को आंतकी करार दे दिया है.तेजस्वी यादव ने विधायक की गिरफ्तारी को लेकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जी फिर एक बार आपके आतंकी MLA की बर्बरता से एक ही परिवार की 3 अर्थियां एक साथ उठी है. एकमात्र बचे घायल गवाह ने आपके MLA को नामित किया है. विनम्रता से कह रहे है अगर 3 दिन में इस आतंकी को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो आप समझियेगा. गृहमंत्री आप है. पुलिस उसे बचा रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच के नाम पर लीपापोती मत करवाइए. नागरिकों की जान इतनी सस्ती नहीं कि जब मर्ज़ी आपके विधायक उन्हें सपरिवार मारें. क्या आपने कभी समीक्षा की है लॉकडाउन में क़ानून व्यवस्था की क्या दुर्गति हुई है? हम आपके बाहुबली विधायकों को आतंक नहीं फैलाने देंगे. जल्द से जल्द MLA को अरेस्ट करवाइए. गोपालगंज नरसंहार मामले में जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू पांडे सहित उनके भाई और भतीजे पर गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.
पुलिस ने विधायक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि रविवार को अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल नेता जेपी चौधरी और उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को मौत की नींद सुला दी थी. गोली लगने से उनके माता-पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.जबकि एक भाई शांतनु चौधरी की सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई. गोलीबारी में घायल आरजेडी नेता जेपी चौधरी की हालत भी बेहद नाजुक है. वे भी पीएमसीएच में भर्ती हैं. इस हत्याकांड का अंजाम देने का आरोप जेडीयू विधायक पर लगा है.
Comments are closed.