सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह-सुबह फिर एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को घर से बाहर निकलने का चैलेंज दिया है। प्रेस काॅन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि 85 दिनों के बाद भी सीएम नीतीश कुमार घर से बाहर नहीं निकले। सर्वदलीय बैठक में भी हमने सलाह दी थी कि लोगों को खाने-पीने में दिक्कत हो रही है। क्वेरेंटाइन सेंटरों में इंतजाम अच्छे नहीं है इसलिए सीएम को घर से बाहर निकलना चाहिए। मुख्यमंत्री सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं हैं वे राज्य के नेता हैं अगर वे बाहर नहीं निकलेंगे तो वे अपनी जिम्मेदारी कब निभाएंगे।
अब तो सबकुछ सामान्य हो रहा है लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। टेस्टिंग की रफ्तार कम है, संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तेजस्वी ने कहा कि मैं कहीं गायब नहीं होता हूं। बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर था उसके बाद विधानसभा को बंद करवाया। लाॅकडाउन में लोग फंस जाते हैं मैं कहीं गायब नहीं होता। लालू के जन्मदिन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम गरीबों को सम्मान देकर लालू का जन्मदिन मनाएंगे। केक नहीं कटेगा, मोमबती नहीं जलेगी। हम गरीबों के साथ खड़े हैं बीजेपी-जेडीयू को सत्ता की चिंता है।
Comments are closed.