सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दलों के दफ्तर में नेताओं के घरों के बाहर टिकेट के दावेदारों की भीड़ लग रही है.आज भी RJD दफ्तर से लेकर तेजस्वी यादव के घर के बाहर सैकड़ों पार्टी नेता कार्यकर्त्ताओं का जमघट लगा रहा.राबड़ी आवास के बाहर टिकट की चाह रखने वाले आरजेडी कार्यकर्ताओं की भीड़ दिन भर जमी रही. हर नेता-कार्यकर्ता तेजस्वी यादव से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे.लेकिन गुरुवार को तेजस्वी यादव ने किसी भी कार्यकर्ता से मुलाकात नहीं की. दरअसल,तेजस्वी यादव आज अचानक बीमीर हो गए हैं. यही वजह है कि आज तेजस्वी यादव अपने कमरे से भी नहीं निकले. सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव के पीए संजय यादव की तबीयत भी खराब है. संजय यादव को निमोनिया हो गया है. और वो फिलहाल दिल्ली में होम कोरेंटाइन हैं.
गौरतलब है कि आज जो भी आरजेडी कार्यकर्ता तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास आए. उन्हें राबड़ी आवास में तैनात कर्मियों ने साफ तौर पर कहा कि आज तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है. इसलिए मुलाकात नहीं हो सकती है. तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं होने की वजह से कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी रही. गौरतलब है कि आज तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 1 पोलो रोड पर युवा आरजेडी की बैठक हुई. बैठक में तेजस्वी यादव को भी आना था. पर वो यहां पर भी नहीं गए. बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब मौजूद रहे. इससे पहले कल देर रात तेजस्वी यादव अपने आवास से बाहर निकले थे. और गेट पर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.
Comments are closed.