फुलवारीशरीफ हिंसा के लिए तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री, BJP MLC को बताया जिम्मेवार

City Post Live

फुलवारीशरीफ हिंसा के लिए तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री, BJP MLC को बताया जिम्मेवार

सिटी पोस्ट लाइव : RJD के  बिहार बंद के दौरान पटना के फुलवारीशरीफ में हुई भीषण हिंसक झड़प को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया है. फुलवारीशरीफ में हिंसक झड़प के लिए उन्होंने सत्ताधारी दल के एक सांसद और विधान पार्षद को जिम्मेवार ठहरा दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस हिंसा के लिए सीधे तौर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधान पार्षद को दोषी ठहराया है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि एक ‘केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधान पार्षद द्वारा उकसाने पर कल फुलवारी शरीफ़ में असामाजिक तत्वों ने भीड़ पर गोलियाँ चलाई. शाम को अस्पताल जाकर घायलों से कुशलक्षेम पूछ घटनाक्रम का ब्यौरा लिया. डीजीपी व अन्य उच्च अधिकारियों से बात कर दंगाईयों पर त्वरित कारवाई करने की माग की है.”

गौरतलब है कि शनिवार को पटना के फुलवारीशरीफ में दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गए थी. जिसके बाद बवाल बढ़ गया दोनों तरफ से फायरिंग हुई उसके बाद पुलिस ने भी हालात को संभालने के लिए फायरिंग की. इस पूरे मामाले में कुल 6 लोगों को गोली लगी है.शनिवार की रात में एसएसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.आज सुबह साढ़े 6 बजे से ही एसएसपी गरिमा मालिक फुलवारीशरीफ थाणे पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.दोपहर तक वगैर कुछ खाए पिए वो थाने  पर ही डटी रहीं.

Share This Article