सिटीपोस्टलाइव : बिहार में बड़े धूमधाम से तीन दिवसीय बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया जा रहा है. 23 से 25 अप्रैल तक जगदीशपुर समेत भोजपुर और पटना में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें.मंगलवार को आरा के जगदीशपुर में उत्सव मनाया गया और आज 25 अप्रैल को कार्यक्रम के अंतिम दिन राजधानी पटना में एक भव्य विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पटना में भी विजयोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. . गांधी मैदान के बिस्कोमान भवन के पास जदयू नेता अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह द्वारा भव्य गेट का निर्माण कराया गया है .इस गेट पर वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की तस्वीर लगाई गई है.
Read Also
पटना में आज यानि 25 अप्रैल को जदयू नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य विजयोत्सव रैली और झांकी का आयोजन किया गया है. इस रैली के आकर्षण इसमे शामिल होनेवाले 3 हाथी, 15 ऊंट और 40 घोड़े और 65 सदस्यों वाले दो बैंड हैं.. इस रैली में विशेष ट्रेनिंग वाले कई घोड़े मंगाए गए हैं, जो एक से एक करतब दिखा रहे हैं. सुबह 10 बजे से यह रैली बंदर बगीचा से शुरू हो चुकी है जो डाकबंगला होते हुए 11 बजे गांधी मैदान ज्ञान भवन तक जायेगी.
Comments are closed.