तेजस्वी यादव ने सिखाया पत्नी रचेल को गौ सेवा करना, मां राबड़ी देवी भी रही साथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गायों से कितना प्रेम है, ये बताने की जरुरत नहीं है. राबड़ी देवी भी समय निकलकर गौ सेवा करती हैं. वहीं अब इस परंपरा को लालू की छोटी बहु को भी सिखाया गया. दरअसल तेजस्वी यादव अपनी नई नवेली दुल्हनिया को राबड़ी आवास घुमाने निकले. उन्होंने अपनी पत्नी को बकरी दिखाया, उसके बाद पत्नी रचेल उर्फ राजश्री को खटाल लेकर गए. जहां उन्होंने गायों की सेवा की. इस दौरान राबड़ी देवी भी अपनी बहु के साथ दिखी.

वहीं इस तस्वीर के सहारे राजद ने भाजपा पर तंज कसा है. सुरेन्द्र यादव ने तेजस्वी और राजश्री की तस्‍वीर शेयर करते हुए बीजेपी पर तंज भी कसा है. उन्होंने लिखा है ‘भाजपाइयों को गोमाता की याद केवल चुनाव के वक्‍त आती है. चुनाव के वक्‍त गोमाता भाजपाइयों के सपने में आती हैं और कहती हैं- बेटा चुनाव आ रहा है, अब मेरी रक्षा करो.’

आरजेडी विधायक ने आगे कहा कि हम गायों की सेवा सालों भर करते हैं. नई बहू घर आती हैं तो उनसे मिलकर आशीर्वाद जरूर लेती हैं. इसके अलावे सुरेन्द्र यादव संस्‍कृत का एक श्‍लोक भी लिखा है. बता दें तेजस्वी की शादी के बीच राजद काफी शांत थी. लेकिन अब जब शादी खत्म हो गई और बहु घर आ गई तो भाजपा पर हमला करने का मौका राजद कैसे छोड़ दे.

गौरतलब है कि  दिल्ली में राजश्री से शादी के बाद तेजस्वी यादव सोमवार शाम पटना पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले लोगों ने नव दंपत्ति का स्वागत किया. फिलहाल तेजस्वी यादव अपना समय अपनी पत्नी के साथ बिता रहे हैं और सत्ताधारी पार्टी पर कोई हमला नहीं कर रहे. लेकिन उनके पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता इस कमी को पूरी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Share This Article