सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर पर हमला बोला है. इससे पहले भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये बिहार में हुए अपराध की सूचियां जारी करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा था और बिहार की कानून व्यवस्था को विफल बताया था. वहीं आज ही एक राजद नेता की हत्या कर दी गयी है, जिसके बाद से राजद आक्रोशित है.
वहीं एक बार फिर से तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं. इस बार उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये पोस्ट करते हुए गृहमंत्री से इस्तीफे की मां की है. उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये कहा कि, ” सुपौल में 13 साल के बच्चे का मर्डर, खगड़िया में एक व्यक्ति की हत्या, आरा में राजद नेता की गोली मार हत्या, भभुआ में हत्या, कैमूर में दुष्कर्म, कहलगाँव में बलात्कार. प्रतिदिन हो रही सैकड़ों हत्याएँ, लूट, अपहरण, बलात्कार ही भाजपा नीत सरकार की मुख्य उपलब्धियाँ है। गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें।”
सुपौल में 13 साल के बच्चे का मर्डर
खगड़िया में एक व्यक्ति की हत्या
आरा में राजद नेता की गोली मार हत्या
भभुआ में हत्या
कैमूर में दुष्कर्म
कहलगाँव में बलात्कारप्रतिदिन हो रही सैकड़ों हत्याएँ, लूट, अपहरण, बलात्कार ही भाजपा नीत सरकार की मुख्य उपलब्धियाँ है। गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 24, 2020
बता दें कि, कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस कार्यालय पहुंचे थे और वहां उन्होंने परीक्षण किया था. वहीं उन्होंने बिहार के डीजीपी समेत अन्य आलाधिकारियों से साथ बैठक की और उन्हें तक भी दिया था. साथ ही कहा था कि सारी सुविधायें देने के बावजूद अगर नतीजे नहीं मिलते हैं तो उस मामले में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा बल्कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा.
Comments are closed.