बंसी लेकर बच्चों के साथ सड़क किनारे मछली मारने लगे तेजस्वी यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के अपने ठेठ और गंवई अंदाज को अपनाकर लोगों का दिल जीतने में जुटे हैं.. तीन दिन के दौरे पर मुंगेर (Munger) पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार को अपने पिता लालू यादव की तरह गंवाई. अंदाज में वोटरों को रिझाने का प्रयास करते दिखे. चुनाव प्रचार के दौरान रास्ते में बच्चों को नहर में बंसी से मछली मारते देख तेजस्वी खुद को रोक नहीं पाए. बीच रास्ते में अपना काफिला रोक कर उन बच्चों के साथ बंसी लेकर मछली पकड़ने (Fishing) लगे. इस दौरान तेजस्वी के कांटे में एक मछली भी फंसी. तेजस्वी यादव का मछली पकड़ने का यह अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है.

गौरतलब है कि तारापुर विधानसभा सीट पर 29 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. आरजेडी के प्रत्याशी अरुण कुमार साह के प्रचार के लिए तीन दिन के दौरे पर रविवार को मुंगेर के तारापुर पहुंचे तेजस्वी यादव जोरशोर से इसमें जुटे हुए हैं. सोमवार को खड़गपुर अनुमंडल में टेटिया बंबर प्रखंड में रोड शो और नुक्कड़ नाटक करते हुए तेजस्वी यादव गांव की गलियों से अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे. रास्ते में खेत में पटवन के लिये बनाये गए नहर में कुछ बच्चों को बंसी से मछली पकड़ते देख वो अपने काफिले को रोक कर खुद मछुआरा बन गए और बच्चों के साथ मछली मारने बैठ गए. तेजस्वी को यूं बंसी से मछली पकड़ते देख वहां स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. कुछ ही देर में तेजस्वी के बंसी में एक मछली फंस गयी जिसके बाद वहां ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे.

गौरतलब है कि लालू यादव अपने गाँव गवई अंदाज के लिए देश भर में जाने जाते थे. लालू यादव कभी भैंस पर चढ़ कर प्रचार करते नजर आते थे. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी अपने पिता की राह चलते हुए लोगों के बीच हैंडपंप पर खुले में नहाने लगते तो कभी वो मंच पर बंसी बजाने लगते थे. अब इस कड़ी में तेजस्वी यादव का मछली पकड़ने का रूप लोगों को काफी पसंद आ रहा है. स्पष्ट है कि लालू परिवार जनता से कनेक्ट होने और जुड़ने का किसी तरह का कोई मौका नहीं छोड़ता.

Share This Article