सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष काफी उत्साहित दिखे. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ा भरोसा दे दिया है. इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर अपनी सहमती जताई है. साथ ही उन्होंने बड़ा आश्वासन देते हुए कहा है कि, वे जब दिल्ली से लौटेंगे उसके बाद 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगेंगे और उन्हें पत्र भी लिखेंगे.
बता दें कि, तेजस्वी यादव शुरू से ही बिहार में जातीय जनगणना को लेकर अड़े हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने कई बार आवाज उठाई है. वहीं, आज उन्होंने सीएम से मुलाकात भी की. उन्होंने कह अता कि, डबल इंजन की सरकार सत्ता में है और केंद्र में भी यही सरकार है, इसलिए एक कमेटी बनाई जाए और विधानसभा की सर्वसम्मति से पास कराकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय लिया जाए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि, उन्होंने नीतीश कुमार के सामने अपना दूसरा प्रस्ताव भी रखा है.
तेजस्वी यादव का दूसरा प्रस्ताव कर्नाटक के आधार पर राज्य सरकार के स्तर पर जाति जनगणना की बात करने का सुझाव है. जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. इसे लेकर उन्होंने दस्तावेज मंगवाए हैं. इसके बाद ही किसी तरह का निर्णय लिया जायेगा. बता दें कि, इससे पहले नीतीश कुमार से भी जातीय जनगणना को लेकर अपनी सहमती जताई थी. वहीं, अब यह मामला काफी तूल पकड़ चूका है.
Comments are closed.