City Post Live
NEWS 24x7

कैबिनेट विस्तार के सवाल पर भड़के तेजस्वी यादव.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : RJD JDU के भीतर जारी घमाशान के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार का विस्तार टल गया है.मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े सवालों पर तेजस्वी यादव भड़क गये.उन्होंने कहा कि यह सवाल न जाने कहां से आ जाता है? गुरुवार को शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने जब कैबिनेट विस्तार के बारे में पूछा तो वो नाराज हो गये.उन्होंने कहा कि पता नहीं यह सवाल कहां से आ जाता है?

सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है को लेकर कुछ लोगों की आपत्ति के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जगदेव प्रसाद का नारा था. जयंती के दौरान इस नारे को बोला गया. लोग गलत तरीके से इन चीजों को देखते हैं. किसी के प्रति कोई विद्वेष नहीं है.उन्होंने कहा कि हम लोग तो जेपी, लोहिया, चरण सिंह व देवी लाल को भी याद करते हैं. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. संविधान यह कहता है कि सभी लोगों का दर्जा समान है. अब भी मनुस्मृति और बंच आफ थाट को मानने वाले लोग कहते हैं कि कुछ लोग श्रेष्ठ हैं. यह वर्ण व्यवस्था की बात है.

राजद विधायक व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा राजद की अनुशासन कमेटी को भेजे गए जवाब के बारे में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देखा है और पार्टी को सौंप दिया है.पार्टी ही फैसला लेगी.RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे. दलितों, पिछड़ों की एकता के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया. वह बिहार के लेनिन के नाम से जाने जाते हैं. वह समतामूलक एवं शोषण विहीन समाज बनाना चाहते थे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.