सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कल विधानसभा के दुसरे चरण का मतदान होना है और इसके साथ ही चुनाव प्रचार पुरे राज्य में थम चूका है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नीतीश कुमार के क्रिकेटर और सिनेमा की दुनिया वाले बयान पर पलटवार किया है.
दरअसल नीतीश कुमार ने दुसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर जमकर हमला किया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि इनमें से एक क्रिकेट तो दूसरा सिनेमा की दुनिया से आया है. साथ ही कहा कि इनके लिए सिर्फ इनका परिवार ही सब कुछ है जबकि हमारे लिए बिहार ही पूरा परिवार है. और हमको इनलोगों से कोई मतलब नहीं है.
खबर की माने तो इस बात पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब वो 1985 में विधायक बने थे तो उस वक़्त उनके पास कौन सा अनुभव था. तेजस्वी ने कहा कि जहां तक बात क्रिकेटर और बॉलीवुड जगत से राजनीति की है तो इसमें गलत क्या है. मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि वो इतने नकारात्मक क्यों हो गए हैं.
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की हार तय है साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को 15 साल के काल में क्या-क्या किया वो बताने के लिए कहा. इस तरह से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सवाल करने के साथ-साथ करारा हमला बोला है.
Comments are closed.