City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने युवा कार्यकर्ताओं से कहा- जेल जाने से डरो नहीं, संघर्ष करो.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :RJD सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच जारी विरासत की जंग अभी थमी नहीं है.रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी दफ्तर में युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित किया लेकिन इस कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव नजर नहीं आये.तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘कुछ राजनीति में नेता बनने आते हैं, कुछ पद पाने के लिए. कुछ लोग बॉडीगार्ड पाने के लिए आते हैं, कुछ शॉर्टकट से आते हैं कुछ मेहनत करते हैं. हम सब को केवल पद के लिए नहीं रहना चाहिए. कई लोग ऐसे हैं जो लगातार झंडा उठाए हुए हैं. एलायंस के दौर में कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाता.

कई सुस्त पड़े जिलाध्यक्षों को तेजस्वी ने आड़े-हाथ लेते हुए कहा कि कई जिलाध्यक्ष शोभा के लिए हैं. सभी के कामकाज का आकलन होगा और जो काम करेगा उसे ही पद पर बैठाया जाएगा, मौका दिया जाएगा.तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी जाति, धर्म के लोग बिहार के हों, सभी ने महागठबंधन का साथ दिया और युवा राजद की मेहनत रंग लाई. सरकार ने बेईमानी कर ली. 10 लाख लोगों को युवा राजद सदस्य बनाएगा. ईमानदारी से जिला में मेहनत करेंगे तो यह लक्ष्य पूरा होगा.उन्होंने कहा कि जात-पात छोड़ कर युवा राजद के कार्यकर्ताओं को जमीन पर पहुंचना होगा. अब युवाओं को मौका देने का समय है. लोग मौजूद सरकार से काफी नाराज हैं. लोगों को जोड़ने के लिए निकलिए तो स्वतः लोग राजद से जुड़ने लगेंगे.

तेजस्वी यादव ने राजद सदस्यता अभियान और एमएलसी चुनाव की रणनीति पर जरूरी निर्देश दिए गए. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोहैब, अरूण यादव मौजूद रहे लेकिन लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नजर नहीं आए.तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि जेल जाने से डरने की जरूरत नहीं. विचारधारा और हक के लिए लड़ना ही चाहिए. डर तो बेईमान सरकार को लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद में 15-20 दावेदार हैं लेकिन टिकट एक को ही न देंगे. संयम रहना चाहिए, नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.