सिटी पोस्ट लाइव: राजद में इन दिनों लगातार मनमुटाव से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. इस बीच आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद नेताओं के साथ राजद कार्यालय में बैठक की. वहीं, इस दौरान मीडिया ने उन्हें घेर लिया और जगदानंद सिंह को लेकर सवाल किया. तेजस्वी यादव ने इस दौरान जगदानंद सिंह की नाराजगी को काल्पनिक बताया है. उन्होंने कहा कि, जगदानंद सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की है.
साथ ही कहा कि, यदि उन्हें किसी तरह की नाराजगी होती तो, उसे वे प्रकट करते. वहीं, मीडियाकर्मियों के द्वारा जगदानंद सिंह की नाराजगी पर कहा कि, क्या आप लोगों को जगदा बाबू ने नाराजगी की बात कही है. आप कल्पना पर आधारित सवाल मत पूछिए. बता दें कि, जगदा बाबू की नाराजगी को लेकर इससे पहले भी सवाल किया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब ना देकर कार्यक्रम से चले गए थे. वहीं, आज भी वे उनसे जुड़े सवाल को लेकर काफी असहज दिखे.
बता दें, छात्र राजद की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने उन्हें खूब सुनाया था. जिसके बाद से ही वह नाराज चल रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि, राजद के किसी भी कार्यक्रम में जगदानंद सिंह खुद से सिस्टम बनाने लगते हैं. कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. वहीं, इस दौरान उन्होंने जगदानंद सिंह को हिटलर भी बोल दिया था. वहीं, अब जगदानंद सिंह को भाजपा की तरफ से पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी मिला है.
Comments are closed.