सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. यह प्रेस कांफ्रेंस जातीय जनगणना के मसले पर चर्चा करने के लिए आयोजीय की गयी थी. वहीं, जातीय जनगणना की मांग पर अड़े रहे और काफी आक्रामक भी दिखे. वहीं, अब उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा है. उनका कहना है कि, वे जातीय जनगणना की मांग से पीछे नहीं हटने वाले हैं. बता दें कि, वे शुरू से ही लगातार जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. सीएम ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था लेकिन, अब तक उस पत्र की प्रतिक्रिया नहीं आई है. पीएम की तरफ से मुलाकात करने का समय भी नहीं दिया गया है. वहीं, इसे लेकर उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपमानित करने का काम कर रहे हैं. उनका कहना था कि, पीएम इस मसले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. वे समय भी नहीं दे रहे हैं. लेकिन, हम अपनी मांग पर अड़े रहे रहेंगे.
तेजस्वी यादव ने अपने द्वारा लिखा गए पत्र को आज मीडिया के सामने रखा. उस पत्र में लिखा गया है कि, जातीय जनगणना नहीं कराने का फैसला फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोगों का विकास नहीं हो रहा है. जातीय जनगणना अगर नहीं कराई गई तो पिछड़ी अति और पिछड़ी जातियों की शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का आकलन नहीं हो पाएगा. साथ ही उनकी स्थिति में भी सुधार नहीं हो पायेगा. बता दें कि, इस दौरान उनसे जगदानंद सिंह को लेकर भी सवाल किया गया, जिसके बाद वे प्रेस कांफ्रेंस छोड़ कर चले गए. उन्होंने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया.
Comments are closed.