सिटी पोस्ट लाइव : कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. आज इस बिल के खिलाफ किसान कर्फ्यू कर देश भर में चक्का जाम किया जा रहा है. पटना की सड़कों पर तेजस्वी यादव अपनी सेना के साथ केन्द्र और नीतीश सरकार के खिलाफ उतर गए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कृषि विधेयक के विरोध में आज सुबह ट्रेक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA सरकार लगातार गरीब और किसान विरोधी फैसले ले रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को संख्या बल का इतना गुमान है कि बगैर किसानों, उनके संगठन और राज्य सरकार से राय-मशवरा किये कृषि क्षेत्र का भी निजीकरण, ठेका प्रथा और कॉर्पोरेटीकरण कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा में एकतरफा 3 कृषि विधेयकों का पास कराना किसानों के हाथ काटने जैसा है. नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार
से किसान विरोधी अध्यादेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है.
आज तेजस्वी यादव किसानों के हक के लिए सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर बिल का विरोध करते नजर आये. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले ही किसान बिल को चुनावी मुद्दा बनाने का ठान लिया है. पटना समेत पूरे बिहार में कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस भी विरोध प्रदर्शन कर रही है. जाप के अध्यक्ष और पप्पू यादव ने भी सड़कों पर उतरकर केन्द्र सरकार के इस बिल का विरोध किया. किसान बिल को लेकर पूरा विपक्ष एकजुट दिख रहा है.
Comments are closed.