City Post Live
NEWS 24x7

शरद यादव से मिले तेजस्वी, बताया उन्हें अभिभावक.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : स्वस्थ होने के बाद एकबार फिर से शरद यादव राजनीति में सक्रीय हो गये हैं.मंगलवार को शरद यादव पटना पहुंचे हैं. तीन साल बाद मंगलवार को पटना पहुंचे पूर्व सांसद शरद यादव का पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. शरद यादव जल्द ही राजद सुप्रीमो लालू यादव और सीएम नीतीश से भी मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार ने शरद यादव से दिल्ली में मुलाकात की थी.

खबर के अनुसार बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने देर रात जाकर शरद यादव से मुलाकात की. यह मुलाकात पटना के एक होटल में हुई. मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गरमा गया है.मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लंबे अरसे के बाद शरद यादव जी पटना आए हैं, खुशी की बात है. मेरा कार्यक्रम जब खत्म हुआ तो सबसे पहले हम शरद जी से मिलने आए हैं. हम सब एक ही दल में हैं. हमारा फर्ज भी हैं. हमारे अभिभावक हैं, नेता हैं, उनसे मिलने आए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. वे अपना आशीर्वाद देकर जाएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली यात्रा के दौरान शरद यादव से मुलाकात की थी. शरद यादव एक वक्‍त लालू यादव के साथ हुआ करते थे. जब शरद यादव के लालू यादव से रिश्ते खराब हुए तो लालू का साथ छोड़ नीतीश कुमार के साथ हो गए. बाद में नीतीश से बिगड़ी तो जदयू से भी अलग हो गए थे.लंबे समय से शरद यादव की बिहार में कोई हलचल नहीं थी. दिल्ली में नीतीश और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद शरद यादव एक बार फिर बिहार में सक्रीय होते नजर आ रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.