सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। दो दिवसीय कटिहार दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव सुर्खिय़ों में बने रहने के लिए दो-तीन महीने में सरकार गिरने वाला बयान देते रहते हैं।
कटिहार में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं। बिहार की जनता के प्रति वे कितने गंभीर हैं, यह बताने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना संक्रमण के दौर में विपक्ष के नेता कहां थे? उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं है। एक दो साल को छोड़ दें तो पिछले 15 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार रही है। हम सब ने मिलकर बिहार के विकास के लिए बेहतर कार्य किया है, जो दिख भी रहा है।
तारकिशोर प्रसाद ने आगे कहा कि बिहार सरकार जनता से किए वादे पर काम कर रही है। उन्होनें कहा कि मंत्रियों की टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री की पूरी नजर है। उन्होनें कहा कि सरकार में कई तकनीकी चीजों को लेकर संवादहीनता के कारण ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं। सरकार के प्रति किसी भी विधायक और मंत्री के नकारात्मक भाव नहीं हैं ।
वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने जीतनराम मांझी के द्वारा शराबबंदी की समीक्षा की मांग करने वाले बयान पर कहा कि वे हमारे सीनियर लीडर हैं, और सरकार का हिस्सा हैं। यह उनका व्यक्तिगत सुझाव है, जो सरकार के एजेंडे में शामिल नहीं है। इस तरह का कोई भी निर्णय हम सब मिलकर लेते हैं।
Comments are closed.