सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां चुनाव टालने की मांग करती रही है। यहां तक की जेडीयू-बीजेपी की सहयोगी लोजपा भी चुनाव टालने की मांग करती रही है। चुनाव को लेकर सबसे बड़ा बयान तेजस्वी यादव देते रहे हैं कि क्या बिहार में लाशों के ढेर पर चुनाव होगा? लेकिन अब तेजस्वी यादव के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं।
दरअसल मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि बिहार में तय समय पर हीं चुनाव होंगे। इस बयान पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आयी है। तेजस्वी ने कहा है कि हम चुनाव आयोग का फैसला मानेंगे। तेजस्वी ने कहा है कि चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों से राय मांगी थी. हमने भी अपनी राय दे दी थी अब अगर चुनाव आयोग कोई फैसला करता है तो वो सबको मान्य होगा.बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने पहले ही यह कहा था कि चुनाव कराना खतरनाक होगा. अभी बाढ़ और कोरोना की वजह से पूरा राज्य प्रभावित है. ऐसे में चुनाव स्थगित कर दिया जाए. कांग्रेस के नेता ने बताया उनकी राय लिखकर निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है. उन्होंने कुछ भी बयान देने से मना कर दिया.
Comments are closed.