तेजस्वी ने CM को दे डाली खुली चुनौती, कहा- चैलेंज पूरा करने में कमर की हड्डी टूट जाएगी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा की 2 खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रचार-प्रसार को लेकर पूरी तरह से सक्रिय बने हुए हैं. इस बीच वे दरभंगा में कैंप कर रहे. कुशेश्वरस्थान की सीट से उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर तेजस्वी यादव जनसमर्थन जुटाने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोल दिया है.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कुशेश्वरस्थान के दौरे के दौरान अपने ट्विटर हैंडल के जरिये एक विडियो शेयर किया जिसमें सड़क की स्थिति बदतर दिख रही है. तेजस्वी यादव ने इस सड़क का एक विडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दे डाली है. उन्होंने लिखा कि, “16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूँ कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में वो एक बार सड़क मार्ग से घुम कर देख लें। अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहे! वो जनता व सच्चाई से डरते है इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते है।”

बता दें कि, सूबे में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां सड़कों की स्थिति जर्जर बनी हुई है. लोगों का वहां से गुजरना मुनासिब है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष उपचुनाव को लेकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं और वे कुशेश्वरस्थान पहुंचे हैं. यह भी बता दें कि, उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजद हर प्रयास कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर ही तेजस्वी यादव कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे. इतना ही नहीं पार्टी के द्वारा राजद के अन्य विधायकों की ड्यूटी भी उपचुनाव में लगा दी है.

Share This Article