City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना संकट को लेकर तेजस्वी ने बिहार सरकार से की 13 मांग, पढ़िए डिमांड की लिस्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना संकट को लेकर तेजस्वी ने बिहार सरकार से की 13 मांग, पढ़िए डिमांड की लिस्ट

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब 50 के पार जा पहुंची हैं। कोरोना संकट के दौरान एक तरफ जहां सरकार और प्रशासन पूरी तरह सर्तक है तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एक्टिव मोड में हैं। तेजस्वी ने बिहार सरकार से आज 13 मांग की है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया के जरिए यह डिमांड की है। तेजस्वी की पहली मांग है कि अधिक से अधिक जांच केन्द्र बिहार सरकार स्थापित करे। पहले कम से कम हर प्रमंडल और फिर जिला में जांच केन्द्र हो।

तेजस्वी की दूसरी डिमांड यह है कि हाॅट स्पाॅट्स पर अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जाए। रैंडम टेस्ट किए जाए। उनकी तीसरी मांग यह है कि स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त जांच व सुरक्षा उपकरण सरकार मुहैया कराए। तेजस्वी की चैथी डिमांड है कि जांच केन्द्र में तत्काल सारी सुविधा पहुंचे। पांचवी मांग यह है कि पर्याप्त वेंटिलेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। 6ठी डिमांड यह है कि किसानों को क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा यथाशीघ्र मिलना चाहिए।

तेजस्वी की डिमांड लिस्ट की 7 वीं डिमांड है कि तीन माह का बिजली बिल माफ होना चाहिए। 8वीं डिमांड है कि छात्रों की तीन माह की फीस माह हो। तेजस्वी की 9वीं डिमांड यह है कि गैर राशन कार्डधारियों को भी आर्थिक सहायता मिले। 10वीं डिमांड यह है कि प्रवासी कामगारों तक राशन-भोजन की व्यवस्था हो। 11वीं डिमांड बेरोजगारों को विशेष आर्थिक सहायता भत्ता देने की है। 12 डिमांड यह है कि जनप्रतिनिधियों के अलावा उच्चाधिकारियों के वेतन में भी कटौती हो। तेजस्वी की डिमांड लिस्ट की सबसे आखिरी डिमांड है कि गरीबों और प्रवासी मजदूरों के राशन एवं राशि भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो। प्राथमिकता पर इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.