City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षक दिवस पर सीएम पर हमलावर हुए तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद किया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब से दिल्ली से पटना लौटे हैं तभी से वे एक्शन मोड में हैं. वे लगातार सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. वहीं, एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को अपने निशाने पर ले लिया है. उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा कि, आज शिक्षक दिवस है और आज हम शहादत दिवस के रूप में जगदेव बाबू की पुण्यतिथि मनाते हैं. जगदेव बाबू ने कहा था कि, पहली पीढ़ी गोली खाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी.

जगदेव बाबू के बारे में नई पीढ़ी को जानने की जरूरत है और राजद समाचार पत्रिका में इसका जिक्र भी किया गया है. वहीं, उन्होंने जेपी विश्वविद्यालय के सिलेबस में हुए बदलाव को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि, महापुरुषों का जिक्र पाठ्यक्रम से हटाया गया. जेपी का विषय हटाया गया. ये संघी सरकार है. बिहार में शिक्षा की स्थिति को लेकर अपना भड़ास निकाला और कहा कि, राज्य में शिक्षा की क्या स्थिति है. शिक्षकों की क्या स्थिति है. नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था बर्बाद कर दिया. एक परीक्षा ढंग से नहीं हो रही.

शिक्षक परेशान हैं लेकिन सरकार मनमानी कर रही. सरकार का इंटरेस्ट एजुकेशन क्वालिटी सुधारने में क्यों नहीं. पद क्यों खाली हैं. शिक्षा का स्तर बिहार में सबसे ज्यादा खराब है. यहां अफसरशाही हावी है. यहां परीक्षा में साउथ की हिरोइन पास कर जाती है. वहीं, किसानों के मसले पर कहा कि, आज किसान तबाह परेशान हैं सड़को पर अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. तानाशाही सरकार किसानों की बात दुख तकलीफ नहीं सुन रही. आज किसान महा पंचायत कर रहे हैं. सरकार किसानों की बात नहीं सुन रहे. दाल में कुछ काला है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.