City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया अपने साथ धर्म यात्रा करने का न्यौता

तेजस्वी का CM नीतीश को ऑफर, कहा- चाचा को मुझमें दिलचस्पी है तो चलें मेरे साथ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी की 15 दिनों की गुप्त यात्रा को लेकर बिहार की राजनिरी गरमा गई है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव आरजेडी के स्थापना दिवस के बाद अचानक गायब हो गए थे. कहाँ हैं ,किसके साथ हैं, किसी को पता नहीं था. 15 दिनों बाद लौटे तो आकरामक तेवर में लौटे. फिर क्या था जेडीयू ने सवाल शुरू कर दिया – कहाँ थे 15 दिन ? जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह और नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर कई सवाल खड़े किए. प्रवक्ताओं को जबाब देने की बजाय तेजस्वी यादव ने  शनिवार को ट्वीटर पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. और अपने ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार को भी साथ में विदेश यात्रा करने का निमंत्रण दिया.

शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर मेरी किसी निजी, धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक यात्रा में नीतीश जी को गहन दिलचस्पी है. तो वे मुझसे सार्वजनिक रूप से पूछ सकते हैं. अगर वह चाहते हैं कि कोई यात्रा करने से पहले मैं जेडीयू  के अध्यक्ष और बिहार सीएम के नाते उनसे एनओसी प्राप्त करूं. तो मैं वो भी करने के लिए तैयार हूं.

आगे तेजस्वी ट्विट करते हैं –“ अगर चाचा जी को भतीजे के साथ यात्रा की मनोकामना है, तो मैं उन्हें साथ चलने का विनम्र आग्रह कर सकता हूं. अगर उन्हें मॉरीशस पसंद है, तो वहां भी जा सकते हैं. यदि उनकी आरती, पूजा-पाठ, यज्ञ-हवन, भक्ति-शक्ति, रिद्धि-सिद्धि एवं अर्चना-उपासना में रुचि हैं तो धार्मिक टूर भी बनाया जा सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.